TENSE
Dear students !
Do your work properly
👇 👇👇 👇👇👇👇
Dear students ! Today I'll teach you "TENSE"
👇👇👇👇
TENSE ( काल ) समय ___ मुख्य रूप से TENSE तीन प्रकार के होते हैं।
( 1 ) Present tense ( वर्तमान काल ) _ यह TENSE वर्तमान समय ( मौजूद, चल रहा , उपस्थित समय ) का बोध कराता है । प्राय: इसके सभी प्रकार के हिन्दी वाक्यों के अन्त में " है " आता है। जो कि मौजूदा समय को दर्शाता है।
Present Tense के निम्नलिखित चार भेद ( Kinds, भाग ) होते है:__
( A ) Present Indefinite Tense :__ इस Tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में " ता है ", " ती है ", " ते हैं " ," ता हूँ ", आदि शब्द आते हैं । इस Tense की Helping Verb ( सहायक क्रिया ) Do तथा Does होती है।
इस Tense के केवल एक वचन ( singular Number ) कर्ता ( subject ) वाले साधारण वाक्यों की मुख्य क्रिया ( Maine Verb ) में s या es लगाते हैं । तथा अन्य किसी भी प्रकार के वाक्यों में नहीं लगाते हैं।
नियम (1)_ H V ( सहायक क्रिया) Do तथा Does का प्रयोग नकारात्मक तथा प्रश्नात्मक वाक्यों में करते हैं।
लेकिन साधारण वाक्यों में Do तथा Does का प्रयोग नही करते हैं।
( 2 )_ H. V. "Do" का प्रयोग केवल " I " तथा बहुवचन कर्ता ( plural subject ) के साथ करते हैं।
( 3 ) _ H.V. "Does" का प्रयोग केवल एक वचन कर्ता ( Singular subject ) के साथ करते हैं।
( 4 )_ नकारात्मक, प्रश्नात्मक तथा बहुवचन कर्ता वाले साधारण वाक्यों की मुख्य क्रिया में s या es नही लगाते हैं।
नियम (a) _ subject + mv + object + complement . ( साधारण वाक्य )
राम घर जाता है।
Ram goes to home.
👆🏽. 👆🏽. 👆🏽
Sub. MV. Object
वे फुटबाल खेलते हैं।
They play football.
👆🏽. 👆🏽. Object
Plural
( b )_ sub. + HV + not + mv. + Object + complement . ( नकारात्मक )
( C ) Hv. + Sub. + Mv. + Object + complement+ ? ( प्रश्नात्मक a part )
(C)_ questions word + Hv. + Sub. + Mv. + Object+ complement + ? ( प्रश्नात्मक w type )
प्रिय बच्चों ऊपर👆🏽👆🏽👆🏽दिए हुए Present Indefinite Tense को अच्छी तरह से पढें समझें लिखें और याद करें।
ऊपर दिए हुए Tense के Rules को follow करते हुए नीचे दिए हुए वाक्यों को English में Translate करें। कुछ हम आपको नीचे sentences समझा रहे है उन्हे अच्छी तरह ध्यान से पढिए और समझने का प्रयास करें।
1_ वह मधुर गीत गाती है।(साधारण वाक्य)
She sings a. sweet song.
👆🏽. 👆🏽. 👆🏽
Sub. Mv. Obj.
2_ कमला एक अच्छा गीत नही गाती है। ( नकारात्मक वाक्य )
Kamla does not sing a
👆🏽. 👆🏽. 👆🏽. 👆🏽
sub. H.V. not. M.V.
sweet song.
3_ क्या भोला फुटबाल खेलता है? ( प्रश्नात्मक a. Part )
🔯 जिन वाक्यों में प्रश्नात्मक शब्द वाक्य में पहले आता है। तो उस प्रश्नात्मक शब्द की English नही बनाते ।
नियम _ HV.+ Sub. + MV + obj. + Complement+ ?
ऊपर दिए वाक्य को 👇translate करेंगे 👇👇
क्या भोला फुटबाल खेलता है?
👆🏽. 👆🏽. 👆🏽. 👆🏽
Q.w. sub. Obj. M.V.
Does Bhola play football?
भोला फुटबाल क्यों खेलता है?
👆🏽
इस वाक्य में Q.W. कर्ता के बाद आया है मतलब वाक्य के मध्य में आया है। अत: इसकी English सबसे पहले बताएंगे।
Q.W. + H.V + sub. + M.V.+ obj. + complement+ ?
Why does Bhola play football ?
By. PREM GUPTA
1_ मेरी माता जी मुझे पढाती है।
2_ हम प्रति दिन पाठ याद करते हैं।
3_ मै खाना खा का हूँ।
4_ माता जी मुझे भोजन देती है
5_ सूर्य सदैव पूरब में निकालता है।
6_ पक्षी आकाश में उडते है।
7_ राम हमेशा सत्य बोलता है
8_ राधे कक्षा मे सदैव प्रथम नही आती है।
9_ ये लडके साथ साथ नही खेलते है।
10_ क्या आप उसको जानते है?
प्रिय बच्चों ऊपर 👆🏽👆🏽दिए हुए वाक्यों को English में Translate कीजिए।
By PREM GUPTA
Eng Prem Gupta: PGG I/C , Nauranga,
AIC INSTITUTE BARRA KANPUR
Online English Class
By PREM KUMAR GUPTA
Translation
1- वीना परीक्षा में प्रथम नही आती है।
Veena does not stand first in the exam .
2:-- ये लडके स्कूल साथ साथ नही जाते है।
These boys do not go together to school.
3 :-- हम कभी झूठ नहीं बोलते है।
We never tell a lie.
4 :-- बहादुर लोग अपमानजनक मृत्यु कभी पसन्द नही करते है।
Brave men never like humiliating death.
5 :-- मेरे चाचा अपना पैसा खर्च नही करना चाहते है।
My uncle does not like ( want ) to spend his money.
6 :-- एक श्रेष्ठ व्यक्ति तुच्छ झगडों में अपना समय नष्ट नही करता है।
A noble man does not waste his time in petty quarrel.
7 :-- वह अपनी छोटी बहन को कभी परेशान नही करता है।
He never tease to his younger sister.
8 :-- मै आपकी ईमानदारी पर बिल्कुल संदेह नही करता हूँ
I do not doubt at all in your honesty.
9 :-- वह मेरी समस्या नही समझता है।
He does not understand my problem.
10 :-- आप मेरी बात पर विश्वास नही करते है।
You do not believe on ( me ) my statement.
11 :- मै आपको अन्धेरे में नही रखना चाहता।
I do not like to keep you in dark .
12 :-- कुछ लोग मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखते हैं।
Some people do not believe in idol worship.
Interrogative
1:-- क्या कमला एक अच्छा गीत गाती है ?
Does Kamla sing a sweet song ?
2 :-- क्या राम अपने घर जाता है ?
Does Ram go to his home ?
3 :-- क्या वह अपना पाठ याद करता है ?
Does he learn his lesson ?
4 :- क्या वे अपने स्कूल जाते है?
Do they go to their school ?
5 :--- क्या मै तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ ?
Do I tell you a story' ?
6 :-- क्या ये लडके अपना पाठ याद करते हैं ?
Do these boys learn their lessons ?
7 :-- वह कहाँ रहता है ?
Where does he live ?
8 :-- तुम स्कूल क्यों नही जाते हो ?
Why do you not go to school ?
9 :-- तुम कितने मील प्रतिदिन टहलते हो ?
How many miles do you walk daily ?
10 :-- वह सुबह कितना दूध पीता है ?
How much milk does he take ( drink ) in the morning ?
11 :-- उसकी बहन कौन सी पुस्तक पढती है ?
Which book does his sister read ?
12 :-- तुम्हें अंग्रेजी कौन पढाता है ?
Who teaches you English ?
13:- क्या तुम अपने माता - पिता का कहना नही मानते हो ?
Do you not obey your parents ?
By PREM KUMAR GUPTA
(English lecturer at PGG.I/C Nauranga, Ghatampur , Kanpur )
AIC INSTITUTE BARRA KANPUR
प्रिय बच्चों ऊपर👆🏽👆🏽👆🏽दिए हुए वाक्यों को अच्छी तरह से पढें, समझें , तत्पश्चात अपनी होमवर्क की कापी मे अच्छी तरह सुन्दर writing में लिखिए।
: TENSE
गतांक से आगे ----------------------
👇👇👇👇👇👇👇👇
PRESENT CONTINUOUS TENSE :---- इस टेन्स के हिन्दी वाक्यों के अन्त में " रहा है", "रही है", "रहे है", "रहा हूँ" आदि शब्द आते हैं।
इस टेन्स की Helping Verb ( सहायक क्रिया ) is , am , are , होती है। तथा इस टेन्स के वाक्यों की Main Verb ( मुख्य क्रिया ) में ing लगाते है ।
Rules 👇👇👇👇
1-- H.V. --" is" का प्रयोग singular number (एक वचन) कर्ता के साथ करते हैं।
जैसे --- he , she ,it , this, that, तथा व्यक्तियों के नाम ( यदि एक ही हो तो ) तथा अन्य जो एक वचन कर्ता का बोध कराते हों ।
2--- H.V.------ "am" का प्रयोग केवल "मै" ( I ) कर्ता के साथ करते हैं।
3--- H.V.--- "are" का प्रयोग plural number subject ( बहुवचन कर्ता ) के साथ करते है
जैसे--- You, We, They, These, Those , तथा अन्य जो बहुवचन कर्ता का बोध कराते हों।
🔯नियम--- subject+ HV.+ MV.( ing ) + object + others .
( Affirmative Sentence)
1---शिवा क्रिकेट खेल रहा है।
👆🏽. 👆🏽. 👆🏽
sub. obj. MV.
Shiva is playing cricket.
🔯Sub.+ HV.+ not+ MV(ing)+ object+ other.
(Negative sentence)
2-राघव रामायण नही पढ रहा है।
👆🏽. 👆🏽. 👆🏽. 👆🏽
Sub. Obj. not. MV.
Raghav is not reading the Ramayana.
🔯HV.+ sub. MV(ing)+ obj. + Other+ ?
( Interrogative A type)
3-- क्या विमल सडक पर दौड रहा है ?
नेट--- यहाँ पर ध्यान दीजिए कि इस👆🏽👆🏽वाक्य में Q.word शरू में आया है। अत: इसकी English नही बताएंगे। इसे Helping Verb से शुरू करेंगे।
Is Vimal running on the road ?
🔯Q.w.+ Hv.+sub.+ MV.(ing)+ obj.+ other+?
( Interrogative wh. Type)
4-राम फुटबाल क्यों खेल रहा है?
👆🏽. 👆🏽. 👆🏽. 👆🏽
sub. obj. Qw. MV.
Why is Ram playing football ?
5-वह गीत क्यों नही गा रही है?
👆🏽👆🏽. 👆🏽 👆🏽👆🏽
sub.obj.Qw not. MV
Qw.+ HV.+sub+not+ MV(ing)+obj+ other+?
(Interrogative Negative wh type )
Why is he not singing a song ?
प्रिय बच्चों ऊपर👆🏽👆🏽बताए गए Rules को follow करें तथा नीचे दिए हुए हिन्दी वाक्यों को English में Translate कीजिए ।
👇👇👇👇👇👇👇👇
1-- राधा अपनी सहेली के साथ मेला जा रही है ।
2-- गौरव अपने भाई को नही पढा रहा है।
3-- शीला होमवर्क क्यों नही कर रही है ?
4--क्या मोहन स्कूल जा रहा है?
5- अविरल क्रिकेट खेल रहा है।
6-- सीता माँ के लिए चाय बना रही है।
7--आप धूप में क्यों टहल रहे है ?
8- सरला अपने छोटे भाई को क्यों पीट रही है ?
9-- क्या किरन दूरदर्शन में रामायण नही देख रही है ?
10- विजय अपने मित्रों के साथ ताजमहल देखने आगरा जा रहा है ।
By PREM KUMAR GUPTA
(English lecturer at PGG I/C Nauranga ,Ghatampur, Kanpur)
AIC INSTITUTE BARRA KANPUR
👇👇👇👇👇👇
Sub.+ HV.+ not+ MV(ing)+ obj + others + ?
( Negative sentence)
प्रिय बच्चों present Continuous Tense( negative sentence) को बनाने के लिए उपरोक्त👆🏽👆🏽👆🏽Rules को follow करें ।
ONLINE CLASS
By PREM KUMAR GUPTA
TENSE
गतांक से आगे----------------
PRESENT PERFECT TENSE :-- इस tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में 'चुका है' , 'चुकी है' ,. 'चुके है' , 'चुका हूँ' , 'लिया है' , ' दिया है' आदि शब्द आते हैं।
इस tense की Helping Verb ( सहायक क्रिया ) --- has तथा have होती है।
इस tense के वाक्यों की Main Verb मे ( third form) का प्रयोग करते हैं।
नियम :---- 👇👇👇
🔯 Helping Verb ---- 'has' का प्रयोग एक वचन कर्ता के साथ करते है।
जैसे --- he , she , it , तथा किसी व्यक्ति के नाम के साथ ( यदि एक ही व्यक्ति का नाम है ) तो । या अन्य कोई subject जो एक वचन ( singular No.) हो तो उसके साथ H.V.-- has का प्रयोग करते हैं।
🔯 Helping Verb ---- have का प्रयोग बहुवचन कर्ता के साथ करते हैं।
जैसे ---- You,. We. , I , they तथा अन्य जो बहुवचन कर्ता हों।
1- Sub.+ HV.+ MV(third form) + object + others.
( Affirmative )
🟣राम भोजन कर चुका है।
Ram has eaten the food.
🔯Sub.+ HV+ not+ MV (third form) + object in+ others.
( Negative )
🟣राधा अपना होमवर्क नही कर 'चुकी है।
Radha has not done her home work.
🔯 HV.+ Sub.+ MV ( third form ) + object+ others+?
( Interrogative A type)
🟣क्या सरिता पुस्तक पढ 'चुकी है ?
Has Sarita read the book ?
🔯Q.w.+ HV.+sub.+ MV(third form) + obj.+ others+ ?
🟣राम आज विद्यालय क्यों गया है ?
Why has Ram gone to school today ?
इसी तरह से -----------------
1-- उसने बहुत सी पुस्तकें खरीदी हैं।
He has bought many books.
2-- सुरेन्द्र ने अपना कार्य समाप्त कर लिया है।
Surendra has finished his work.
3-- मैने अपनी बुरी आदतें छोड दी हैं ।
I have given up my bad habits.
4-- उसने मेरी पुस्तकें चुरा ली हैं।
He has stolen my books.
5-- उसने कई पाठ लिख लिए हैं।
He has written many lessons.
6-- वह अपना नास्ता पहले ही ले चुका है।
He has already taken his breakfast.
7-- रेलगाडी अभी- अभी प्लेटफार्म पर आई है।
The train has arrived just now on the platform.
8-- रेलगाडी स्टेशन छोड 'चुकी है।
The train has left the station.
9-- तुमने झूठ बोला है।
You have told a lie .
10-- प्रधानाचार्य जी ने चपरासी को निकाल दिया है ।
The principal has turned the peon out .
11-- आग ने पूरा भवन नष्ट कर दिया है।
The fire has burnt down whole house.
12-- भूकम्प ने चमोली क्षेत्र को बहुत हानि पहुँचाई है।
The earthquake has caused much damaged in Chamoli region.
13-- आसमान में घने बादल घिर आए हैं।
Thick clouds have gathered in the sky.
प्रिय बच्चों ऊपर👆🏽👆🏽👆🏽दिए हुए present perfect tense के Rules को अच्छी तरह ध्यान से पढिए समझिए और अपनी होमवर्क और फेयर कापी मे अच्छी सुन्दर writing मे लिखिए।
Ok dear students.
Do your work properly.
शेष tense आगे के गतांक में---
बताएंगे ।
By PREM KUMAR GUPTA
( English lecturer at PGG I)C Nauranga, Ghatampur, Kanpur Nagar )
AIC INSTITUTE KANPUR
ONLINE CLASS
TENSE
By PREM KUMAR GUPTA
गतांक से आगे----------------
4--PRESENT PERFECT
CONTINUOUS TENSE :--
इस tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में 'रहा है' , 'रही है' , 'रहे है' , 'रहा हूँ , आदि शब्द आते हैं ।
इस tense की सहायक क्रिया ( Helping Verb) Has been तथा Have been होती है।
इस tense की Main Verb में ing जोडते हैं ।
इस tense वाक्यों में निश्चत या अनिश्चित समय भी दिया होता है।
निश्चत समय के लिए 'since' तथा. अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग करते हैं।
नियम :-- 🟣 Helping Verb -- 'Has been' का प्रयोग एक वचन कर्ता के साथ करते है।
🟣 Helping Verb--- 'have been' का प्रयोग ( I 'मैं' ) तथा सभी बहुवचन कर्ता के साथ करते हैं ।
नोट:-- Since का प्रयोग निश्चत समय के लिए करते हैं 👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🔯 निश्चत समय --👇👇👇
🟣बजे---- एक बजे ,दो बजे, तीन बजे, चार बजे, पाँच बजे -----------
🟣 सुबह से, शाम से , दोपहर से , कल से ( yesterday ) and ( tomorrow ) , परसों से ( before yesterday ) or ( after tomorrow ), पिछले सप्ताह से , अगले सप्ताह से, पिछले महीने या अगले महीने से , पिछले वर्ष से या अगले वर्ष से। जन्म से।
🟣 तारीख --- 1 जनवरी से , दो जनवरी से,
एक फरवरी से, दो फरवरी से,
इसी तरह ------------------------
कोई भी तारीख से
🟣 वर्ष ---- सन 2001 से, सन 2005 से , 2019 से, 2020 से---------------- इसी तरह से क्रमावार -----
👆🏽👆🏽👆🏽उपरोक्त सभी निश्चत समय हैं जिनके साथ Since का प्रयोग करते हैं।
🔯 अनिश्चित समय --👇👇👇👇👇👇👇👇
🟣 दो दिन से, तीन दिन से , चार दिन से ---------------------
एक घण्टे से , दो घण्टे से, तीन घण्टे से ,चार घंटे से ----------------
एक सप्ताह से, दो सप्ताह से, तीन सप्ताह से ---------
एक महीने से, दो महीने से , तीन महीने से , चार महीने से-------
एक वर्ष से, दो वर्ष से , तीन वर्ष से , चार वर्ष से --------
👆🏽👆🏽👆🏽उपरोक्त सभी अनिश्चित समय हैं इनके साथ For का प्रयोग करते हैं।
👇 नियम👇
🟣Sub.+ HV. ( has been / have been ) + MV (ing) + object+ since / for + time . ( Affirmative )
1- स्याम दो घण्टे से क्रिकेट खेल रहा है।
👆🏽👆🏽ऊपर दिए हुए वाक्य में ( दो घण्टे से ) एक अनिश्चित समय है । अत: इसके पहले for लगाएंगे।
👇👇👇देखें----
Shyam has been playing cricket for two hours.
🟣 Sub.+ Has/have + not + been + MV( ing)+ object + since/for + time.
(Negative)
2-- राम दो बजे से अपना कार्य नहीं कर रहा है।
👆🏽👆🏽ऊपर दिए हुए वाक्य में (दो घण्टे से) एक निश्चत समय है।
अत: इसके पहले since लगाएंगे।
👇👇👇देखें----
Ram has not been doing his work since two o' clock.
🔯जिन वाक्यों के प्रारम्भ में 'क्या' शब्द लगा हो उनके अनुवाद मे पहले has or have फिर कर्ता फिर been नीचे देखें----👇👇👇👇👇👇👇
🟣HV (has/have)+ sub.+ been+MM(ing) + object+ since/for + time + ?
( Interrogative A type)
3-- क्या वह सुबह से इस चित्र को बना रही है ?
👆🏽👆🏽ऊपर दिए हुए वाक्य में ( सुबह से ) एक निश्चत समय है।
अत: यहाँ since का प्रयोग करेंगे।
👇👇👇देखें----
Has she been drawing this picture since morning ?
🔯जिन वाक्यों में प्रश्नात्मक शब्द वाक्य के मध्य में आया हो तो सबसे पहले उस प्रश्नात्मक शब्द की अंग्रेजी, फिर has या have , फिर कर्ता , फिर been नीचे देखें----👇👇👇
🟣Q.w.+ HV(has/have)+sub.+ been+MV(ing)+ object+ since/for+ time+? ( Interrogative wh type)
4--वे जनवरी से अपना समय नष्ट क्यों कर रहे हैं ?
👆🏽👆🏽👆🏽ऊपर दिए हुए वाक्य में (जनवरी से) एक निश्चत समय है। अत: यहाँ since लगाएंगे ।
Why have they been wasting their time since January ?
_________________________
1- वह तीन घण्टे से आपकी प्रतीक्षा कर रहा है।
He has been waiting for you for three hours.
2-- दो घण्टे से वर्षा हो रही है।
It has been raining for two hours.
3-- यह लडकी तीन बजे से नाच रही है।
This girl has been dancing since three o' clock.
4-- वे तीन दिनों से रेलयात्रा नही कर रहे हैं।
They have not been traveling by train for three days.
5-- वे विद्यार्थी 11 बजे से हॉकी नही खेल रहे हैं ।
Those students have not been playing hockey since eleven o'clock.
6-- क्या तुम इस कॉलेज में छ: महीने से अध्ययन कर रहे हो ?
Have you been studying in this college for six months ?
7-- क्या राधा पाँच बजे से खाना नही बना रही है ?
Has Radha not been cooking food since five o'clock ?
8-- तुम तीन घण्टे से कहाँ झाडू लगा रहे हो ?
Where have you been sweeping for three hours?
9-- तुम कल से कौन सी पुस्तक पढ रहे हो ?
👆🏽👆🏽यहाँ कल से का मतलब yesterday से है जो कि एक निश्चत समय है।
Which book have you been reading since yesterday ?
10-- तुम एक घण्टे से क्या लिख रहे हो ?
What have you been writing for one hour ?
Ok dear students .
प्रिय बच्चों ऊपर दिए हुए present perfect Continuous tense को तथा उसके Rules को अच्छी तरह से पढें समझें तथा उसके नीचे दिए हुए Sentences को ध्यान से पढिए और समझने का प्रयास करें।
अपनी होमवर्क की तथा फेयर कापी मे अच्छी तरह से सुन्दर writing मे लिखिए।
By PREM KUMAR GUPTA
( English lecturer at PGG I/C Nauranga, Ghatampur, Kanpur Nagar )
AIC INSTITUTE KANPUR
No comments:
Post a Comment