Wednesday 13 May 2020

FIGURES of Speech

aic institute Kanpur
Eng Prem Gupta: ONLINE CLASS


By PREM KUMAR GUPTA



  FIGURES OF SPEECH


🔯 FIGURES OF SPEECH को हिन्दी में अलंकार कहते हैं। अलंकारों का प्रयोग साहित्य में भाव प्रकाशन की शोभा बढाने के लिए किया जाता है । जिस प्रकार आभूषण स्त्री की शोभा बढाते हैं , उसी प्रकार भाषा मे सरसता , नवीनता, माधुर्य , एवं सैन्दर्य के लिए  अलंकारों ( FIGURES OF SPEECH ) का प्रयोग किया जाता है।

Definition :-- " A FIGURES OF SPEECH is a deviation from the ordinary use of words with a view to increasing their effect."
                 
                         NESFIELD


अंग्रेजी मे वैसे तो FIGURES OF SPEECH अनेक प्रकार के होते हैं ।

हम यहाँ पर कुछ अति उपयोगी व महत्वपूर्ण  FIGURES OF SPEECH आपको बता रहे हैं--

     👇👇👇👇👇👇

1---  SIMILE    ( उपमा )

Definition :--  A Simile is a  comparison between two objects of different kinds, which have at least one point in common.  The words --- 'as' ,   'like'  ,  ' so '  are used for comparison.

(  उपमा अलंकार दो भिन्न प्रकार की वस्तुओं की तुलना करता है जिनमें कम से कम एक गुण समान हो। 'as'  , 'like' या  'so' शब्दों का प्रयोग समानता व्यक्त करने के लिए होता है।


Examples :----👇👇👇

1--- We bear her along like a pearl on a string.

यहाँ👆🏽👆🏽 comparison word  'like' का प्रयोग हुआ है।
अत: इस👆🏽 sentence में SIMILE (उपमा) FIGURES OF SPEECH का बोध होता है।

2-- It dropoeth as the gentle rain from Heaven.

👆🏽👆🏽 यहाँ   word  'as' का प्रयोग SIMILE उपमा FIGURES OF SPEECH दर्शाता है।

3-- She is as fresh as dew.

यहाँ पर 👆🏽👆🏽 भी words -- 'as'   'as' का प्रयोग SIMILE उपमा FIGURES OF SPEECH. का संकेत करता है।

4-- Thy soul was like a star and dwelt apart.

5-- She hangs like a star in the dew of our song.

👆🏽👆🏽ऊपर दोनो sentences मे words 'like' का प्रयोग SIMILE उपमा FIGURES OF SPEECH को दर्शाता है।

🔯 SIMILE (उपमा) की पहँचान के लिए कुछ नीचे दिए हुए बिन्दुओं पर ध्यान दीजिए :--

(1)-- दो वस्तुओं ( objects ) भिन्न भिन्न प्रकार के होने चाहिए।

(2) -- दोनो (objects) बिन्दुओं मे कम से कम एक बात का गुण समान हो।

(3)-- समानता व्यक्त करने के लिए 'as' 'like'या'so' का प्रयोग हुआ हो।

🔯 विशेष ध्यान दीजिए-- 👇👇👇👇👇

यदि तुलना एक ही जाति की दो वस्तुओं मे की गयी हो तब वह SIMILE (उपमा) नही होता है, उसे केवल comparison कहेंगे


जैसे -- He is as gentle as his brother.

👆🏽👆🏽यहाँ पर He की तुलना his brother  से की गई है जो कि एक ही जाति के हैं ़

यह केवल comparison है ,

लेकिन SIMILE ( उपमा) FIGURES OF SPEECH नही है।



 प्रिय बच्चों. FIGURES OF SPEECH के शेष भाग अागे के गतांक में---

आप इसे अच्छी तरह से पढें समझें तत्पश्चात अपनी होमवर्क की कापी मे तथा फेयर कापी मे अच्छी तरह से सुन्दर writing मे लिखिए ----





By PREM KUMAR GUPTA
aic institute Kanpur

(English lecturer at PGG I/C Nauranga, Ghatampur, Kanpur Nagar )





                      1
[13/05, 13:06] Eng Prem Gupta: ONLINE CLASS


By PREM KUMAR GUPTA
aic institute Kanpur


      FIGURES OF SPEECH

                       में
 SIMILE (उपमा ) FIGURES OF SPEECH के बाद

गतांक से आगे----------------


(2) --  METAPHOR  ( रूपक अलंकार ):---

DEFINITION :--  In Metaphor the things compared are treated as one and the same and the words of comparison  'as''    'like '   या  'so'. are not used.

( रूपक मे तुलना की जाने वाली बातों को एक मान लिया जाता है तथा तुलना प्रकट करने वाले शब्द ----  'as''  'like' अथवा. 'so'  का प्रयोग नही किया जाता है।

                        OR

" A Metaphor is an implied  Simile . It does not ,  like Simile , state that one thing is like another or acts  as another,  but takes that  for granted as if the two things were one . "

        __ WREN &  MARTIN


( Metaphor  "रूपक" एक प्रकार की लुप्त या छिपी हुई SIMILE है । यह Simile की तरह यह नही बताती है कि एक  वस्तु दूसरी की भाँति है परन्तु यह प्रकट करती है कि दोनो वस्तुएँ ( objects ) एक ही हैं ।


Examples :---- 👇👇👇

1-- Life is a dream.
      -----------------------
           👆🏽👆🏽👆🏽
इस Sentence में  life की तुलना
 dream से की गई है लेकिन तुलना करने वाले शब्द 'as''  'like'  अथवा 'so'  का प्रयोग नही हुआ है।
यह 👆🏽👆🏽👆🏽statement दर्शाता है कि जीवन स्वप्न की तरह है।
परन्तु यहाँ life को  dream का रूप दे दिया गया है। अर्थात "जीवन एक स्वप्न है ।)

2-- The camel is the ship of the desert.

👆🏽👆🏽👆🏽Sentence मे  camel की तुलना  रेगिस्तान के ship से की गई है। लेकिन तुलना करने वाले शब्द  'as'  ,  'like' अथवा  'so' का प्रयोग नही हुआ है।

अर्थात camel को  रेगिस्तान का ship मान लिया गया है।

इसी तरह कुछ और Examples को ध्यान से देखिए-----

     👇👇👇👇👇👇👇

3--- Kalidas is the Shakespeare of India.

4-- The news was a dagger to his heart.

5-- Life is not a bed of roses.

6-- Friendship is a sheltering tree .

7-- Revenge is a kind of wild justice.

8-- I see a lily on thy brow.

9-- Life is but a walking shadow.

10--. Integrity is the backbone of character.

11-- He is the pillar of the administration.




प्रिय बच्चों ऊपर👆🏽👆🏽👆🏽दिए हुए Metaphor figures of speech की Definition तथा  उसके Examples को अच्छी तरह ध्यान से पढिए समझिए और तैयारी भी करें तथा फेयर कापी और होमवर्क की कापी मे अच्छी तरह से सुन्दर writing मे लिखिए।



प्रिय बच्चों  शेष Figures of speech  आगे के गतांक में---
 बताएंगे-----


By PREM KUMAR GUPTA
aic institute Kanpur


( English lecturer at PGG I/C Nauranga, Ghatampur, Kanpur Nagar )


OK dear students

Do your work properly.

AIC INSTITUTE KANPUR
फिर भी MV  ( Main Verb की third form) का मतलब मुख्य क्रिया है

M------- main (मुख्य)

V---------  Verb ( क्रिया )

जैसे -

1st.          2nd.         3rd
 👇.           👇.         👇
Go.          Went.      Gone




ONLINE CLASS


By PREM KUMAR GUPTA



FIGURES OF SPEECH


गतांक से आगे----------------4


APOSTROPHE ( सम्बोधन )


DEFINITION :-----  An APOSTROPHE (सम्बोधन) is a direct address to the dead , to the absent or to a personified object or. Idea .

[ APOSTROPHE (सम्बोधन) वह अलंकार ( FIGURES OF SPEECH ) है जिसमे मृत , अनुपस्थित या मानवीकरण किये हुए पदार्थ या विचार को सम्बोधित किया जाता है। ]

For Examples ----👇👇👇

1-- O Death ! Come soon.
           👆🏽

 बच्चों यहाँ पर death एक मानवीकरण है (अदृश्य वस्तु है) और इसे किसी जीवित प्राणी या इन्सान की तरह सम्बोधित दिया गया है। अत: यह एक सम्बोधन अलंकार ( APOSTROPHE ) FIGURES OF SPEECH है।


2-- O Liberty ! Why are
            👆🏽
 you so dear ?

👆🏽👆🏽👆🏽 ऊपर दिए हुए Sentence मे 'Liberty'  एक अदृश्य वस्तु है अर्थात मानवीकरण है । और इसे किसी जीवित प्राणी की भाँति सम्बोधित किया गया है। जैसे किसी व्यक्ति को उसके नाम के द्वारा सम्बोधित किया जाता है।

अत: प्रिय बच्चों ! यहाँ पर भी सम्बोधन अलंकार ( Apostrophe Figures of speech ) है।

3-- O solitude ! Where the
             👆🏽
charms
That sages have seen in thy face  ?
👆🏽

यहाँ  'solitude'  को एक जीवित मनुष्य की भाँति सम्बोधित किया गया है और उसके लिए possessive 'thy' का प्रयोग किया गया है।

अर्थात यहाँ पर भी सम्बोधन अलंकार ( Apostrophe figures of speech ) है।

4-- O Grave ! Where is thy
            👆🏽.                    👆🏽
 victory ?

👆🏽👆🏽ऊपर इंगित शब्द अदृश्य वस्तु है। जिन्हें जीवित प्राणी की भाँति सम्बोधित किया गया है।

5-- Frailty ! thy name is
       👆🏽.      👆🏽
 women .

6-- O Julius Caesar ! Thou art mighty yet .

यहाँ पर शेक्सपियर के नाटक जुलियस सीजर मे । जुलियस सीजर जो एक मृत प्राणी है । उसे उसके ही शत्रु द्वारा एक जीवित प्राणी की भाँति सम्बोधित किया जाता है। कि वह अभी भी बहुत ताकतवर है।

बच्चों ! इसी तरह से नीचे और Examples को ध्यान से देखें---- 👇👇👇👇

7-- O Sweet content ! Where is thy mild abode ?

8-- O Liberty ! What crimes have been committed in thy name ?

9-- O Heavy Lightness ! Serious vanity.

10-- Break, Break, Break,
On thy cold grey stones O sea .

11-- O Judgement ! Thou art fed to brutish beasts.
And men have lost their reason.

12-- O mighty Caesar ! Dost thou lie so low ?


प्रिय बच्चों ऊपर👆🏽👆🏽👆🏽 दिए हुए Sentences मे जिन्हें सम्बोधित किया गया है। वे निर्जीव , मृत ,अनुपस्थित ,या अदृश्य वस्तुएँ हैं । जिन्हें जीवित प्राणी मानकर सम्बोधित किया गया है ।

ये 👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽उपरोक्त सभी
APOSTROPHE FIGURES OF SPEECH ( सम्बोधन अलंकार ) हैं------

 _________________________


APOSTROPHE (सम्बोधन) तथा PERSONIFICATION ( मानवीकरण ) में अन्तर
👇👇👇👇👇👇नीचे देखें

🔯 1--PERSONIFICATION (मानवीकरण) में किसी निर्जीव वस्तु अथवा पदार्थ को सजीव मान लेते हैं ।

🔯 2-- APOSTROPHE (सम्बोधन)  में किसी निर्जीव वस्तु अथवा पदार्थ को सजीव मानकर उसे सम्बोधित भी करते हैं तथा सम्बोधन का चिन्ह ( ! ) भी लगाते है।
कभी-कभी किसी सम्बोधित NOUN के पश्चात अल्प विराम ( , ) भी लगाते हैं ।

जैसे ------👇👇👇👇👇

Milton , thou should'st be living this hour.




By PREM KUMAR GUPTA

[ English lecturer at PGG I/C Nauranga, Ghatampur, Kanpur Nagar )
AIC INSTITUTE KANPUR


Ok dear students.


शेष भाग अागे के गतांक में---



No comments:

Post a Comment