Friday 22 May 2020

Short Story Class 11

AIC INSTITUTE KANPUR

             Short Stories

   👇👇👇👇👇👇👇
[18/05, 19:45] Eng Prem Gupta: P.G.G. I/C Nauranga                                         

       Ghatampur Kanpur
 
         ONLINE CLASS


By PREM KUMAR GUPTA

               CLASS-- 11

           SHORT STORIES

         Lesson -  PEN PAL
                         ( पत्र मित्र )

 Author's name- G.S.Rao.

Story of the lesson ---
" PEN PAL " in Hindi

कितनी ही बार छोटी छोटी प्रारम्भिक बातें जीवन के महान अनुभवों में विकसित हो जाती है।
यह सत्य मुझे अपने जीवन की एक घटना द्वारा उद्घाटित हुआ जिसके प्रकट होने में बीस वर्ष का समय लग गया।यह घटना एक सुबह से प्रारम्भ हुई जब मै 21 वर्षीय कालेज का छात्र था। तथा बम्बई की एक जनप्रिय पत्रिका के एक पृष्ठ को देखा जिसमे दुनियाँ के उन सभी लोगों के पते छपे हुए थे जो भारत वर्ष में पत्र मित्र पीने के इच्छुक थे। मै अपनी स्वयं की कक्षा के लडके और लडकियों को अनजान लोगों के द्वारा हवाई डाक वाले मोटे मोटे लिफाफे प्राप्त करते हुए देखता था। यह उस समय का जेरदार फैशन था।तब मै भला कोशिश क्यों नही करता ?
तब मैने लॉस एन्जिलिस की एक लडकी  ( Alice H.) एलिस एच का पता छाँटा तथा एक कीमती लेखन पैड खरीद लाया । एक बार मेरी कक्षा की एक लडकी ने मुझे बताया था कि वह गुलाबी कागजों पर लिखें हुए पत्र पढना पसन्द करती थीं। इस प्रकार मुझे  एक लडकी के दिल में प्रवेश करने का मूल मन्त्र मिल चुका था। हाँ तो मुझे भी एलिस को गुलाबी कागज पर पत्र लिखना था।
जैसे एक विद्यालय का छात्र अपनी पहली परीक्षा देते समय घबरा जाता है, उसी दशा में मैने प्रारम्भ किया , " प्रिय पत्र मित्र ! " कुछ अधिक लिखने के लिए था ही नही और यदि मेरी कलम चली भी तो बहुत धीरे चला। पोस्ट बॉक्स में पत्र डालते हुए मुझे ऐसा लगा जैसे मै दुश्मन की बन्दूक से निकली गोली  का सामना कर रहा था।
सुदूर कैलीफोर्निया से उत्तर मेरी आशा के विपरीत जल्दी आ गया।
" मुझे आश्चर्य है कि मेरा पता आपके देश की पत्रिका के पत्र मित्र स्तम्भ कैसे पहुँच गया और आश्चर्य इस बात का है कि मैने कभी पत्र मित्र बनाने की ईच्छा नही रखी।" एलिस ने लिखा, "किन्तु अनदेखे और अनजाने किसी व्यक्ति से पत्र पाना बहुत बहुत अच्छी बात है।जैसे भी जो भी हुआ , तुम मुझे पत्र मित्र के रूप मे चाहते हो -- और मै तैयार हूँ।"

मुझे याद नही  कि उस छोटे से पत्र को मैने कितनी बार पढा । उसमे जीवन का सारा संगीत समाया हुआ था। और मुझे लगा जैसे मै सातवें स्वर्ग में था।
मै अपने पत्र व्यवहार  मे सावधान रहता था। और ऐसी बातें नही लिखता था जिससे एक अनजान अमेरिकन लडकी बुरा मान जाय । अंग्रेजी एलिस की स्वाभाविक भाषा थी जबकि वह मेरे लिए बडे कष्ट से सीखी हुई एक विदेशी भाषा थी। अपने शब्दों तथा वाक्यों मै बहुत भावुक , शर्मीला तक था। किन्तु मेरे दिल के किसी कोने में कहीं प्रेम का भाव छिपा हुआ था। जिसे प्रकट करने का साहस मुझमे नही था। अपनी सुन्दर सधी हुई  लिखाई में एलिस लम्बे - लम्बे  पत्र लिखा करती थीं , तो भी अपने स्वयं के बारे में कुछ नही बताती थी।


शेष  भाग अागे के गतांक में -----



By PREM KUMAR GUPTA

( English lecturer at PGG I/C Nauranga, Ghatampur, Kanpur )
[18/05, 19:45] Eng Prem Gupta: PGG.I/C Nauranga Ghatampur Kanpur
AIC INSTITUTE KANPUR


       ONLINE   CLASS--

               Class-- 11

                 Short Story

    Lesson-- PEN PAL
                        पत्र मित्र

          HINDI STORY

गतांक से आगे----------------

हजारों मील पार करते हुए बडे- बडे लिफाफे मेरे पास किताबें , पत्रिकाएं तथा छोटे- मोटे यादगार वाले उपहारों से भरे आते रहते थे । मुझे कोई सन्देह नही रहा कि एलिस एक धनी अमेरिकन लडकी है और वह अपने उदार उपहारों की भाँति सुन्दर भी है -- और इस प्रकार से हमारी पत्र मित्रता सफल थी।

तो भी एक प्रश्न मेरे मस्तिष्त पर हथौडा चलाता रहता था। एक लडकी से उसकी उम्र पूछना अशोभनीय है, लेकिन उसकी फोटो माँग लेने में क्या हानि है तो मैने यह निवेदन लिख दिया और अन्त में उत्तर भी आ गया। एलिस  ने केवल इतना लिखा कि  इस समय उसके पास कोई तस्वीर नही है , किन्तु किसी दिन वह एक तस्वीर मुझे भेज देगी । क्या यह एक लुका-छिपी वाला एक खेल था ? वर्ष बीतते गए । एलिस के साथ मेरा पत्र-व्यवहार कम होता गया। , किन्तु तो भी बन्द नही हुआ । जब कभी वह बीमार पडती , तो मै उसे शुभकामना के सन्देश भेजता , क्रिसमस कार्ड भेजता और कभी कभी उपहार भी भेज दिया करता था। इस अवधि में मै एक दुनियादारी वाला ( सांसारिक ) आदमी हम गया, वयस्क हो गया , नौकरी पर आ गया , तथा बीवी बच्चों वाला बन गया।मैने अपनी पत्नी को एलिस के पत्र दिखाए । मेरे तथा मेरे परिवार के मन में एलिस से मिलने का विचार सदा बना रहा। एक दिन मुझे एक बडा सा पैकिट मिला । यह हवाई डाक के द्वारा , प्यारे अमेरिका , एलिस के नगर से आया था। पैकिट खोलते हुए मुझे आश्चर्य हो रहा था कि यह  एक नई पत्र मित्र कौन थी ।

उसमे कुछ पत्रिकाएं तथा एक छोटा सा पत्र था।जिसमे लिखा था, " जिसे आप अच्छी तरह से जानते है उस एलिस की मित्र के होने के नाते मुझे यह सूचना देते हुए दु:ख हो रहा है कि पिछले रविवार को कुछ खरीदारी के साथ चर्च से लौटते हुए , वह एक कार दुर्घटना में मर गयी । बहुत बूढी होने के कारण -- पिछले अप्रैल को वह 78 वर्ष की आयु की हो गयी थीं -- वह तेज रफतार से आती हुई कार को देख नही सकी । एलिस मुझसे कहा करती थीं कि आपके पत्र पाकर उसे बहुत खुशी होती थी । वह बिल्कुल अकेली थी । दूर के या पास के , जाने या अनजाने लोगों की सहायता करना उसका बहुत बडा शौक था। "  लेखिका ने अन्त में निवेदन किया था कि मै पत्र के साथ सन्लग्न एलिस का फोटो स्वीकार करूँ


            समाप्त


तो प्रिय बच्चों ऊपर दी हुई  PEN PAL नामक शीर्षक की कहानी सम्पूर्ण हुयी ।
Story को अच्छी तरह से पढें समझें । कहानी के हर एक point को ध्यान से पढिए और समझने का प्रयास करें और तैयारी भी करें ।


By PREM KUMAR GUPTA

(English lecturer at PGG.I/C Nauranga, Ghatampur, Kanpur )
AIC INSTITUTE KANPUR


Ok dear students


Do your work properly .
[18/05, 19:45] Eng Prem Gupta: ONLINE CLASS


By PREM KUMAR GUPTA


               SHORT STORIES

   
                    PEN PAL
                   ( पत्र मित्र )

गतांक से आगे----------------


Short Answer Type questions

        👇👇👇👇👇👇

Q. 1-- Who was the pen pal of author and where did she live ?

लेखक की पत्र मित्र कौन थी और वह कहाँ रहती थी ?

ANSWER:-- Alice H. was the author's pen pal . She was an American woman . She lived in Los Angeles in  California.



Q.2-- How old was the author when he started pen friendship with Alice H.  ?

जब लेखक ने एलिस के साथ पत्र मित्रता  शुरू की थी , तो उसकी आयु क्या थी  ?

 ANSWER :--  The author was a twenty-one year old college student  when he started pen friendship with Alice H.

Q.3-- Why was the author so keen to have a pen pal ?

एक पत्र मित्र बनाने ( रखने ) के लिए लेखक इतना उत्सुक क्यों था ?

ANSWER :--  The author was so keen to have a pen pal because it was a fashion of his time . Many boys and girls of his own class had pen pals  in foreign countries.
They used to receive letters and gifts from their pen friends .

Q.4-- Why did he choose to buy expensive writing pad ? What prompted him to buy a writing pad of pink sheets ?

 उसने लिखने का कीमती पैड खरीदना क्यों चुना ? किस बात ने उसे गुलाबी रंग का पैड खरीदने को प्रेरित किया ?

ANSWER :-- The author chose to buy an expensive writing pad to make a good impression on his pen pal . He was promoted to buy a writing pad of pink sheets because a gir of his class had told him that girls liked letters written on pink sheets.

Q.5-- What did he feel when he wrote  and posted his first letter to Alic H. ?

जब उसने एलिस को अपना प्रथम पत्र लिखा और डाक मे डाला तो उसने क्या महसूस किया ?

ANSWER :-- When he wrote his first letter to Alic H. , he felt nervous . He did not know what to write and how to write. When he dropped the letter in the post box , he felt as if he were facing the bullet of his enemy.

Q.6-- What was the effect of Alice's first letter on the author.

एलिस के पहले पत्र का लेखक पर क्या प्रभाव पडा ?

ANSWER:--  On receiving Alice's first letter the author went on reading it  many times . The letter gave him all the joy and happiness of life. He felt as much happy as if he were in the Seventh Heaven.

Q.7-- Why was the author Very keen to have a photograph of his 'PEN PAL '  ?
लेखक पत्र- मित्र का फोटो प्राप्त करने के लिए बहुत उत्सुक क्यों था ?

ANSWER :--  The author had a strong desire to know the age of his pen pal , Alice  .  He, therefor, asked Alice for her picture to have an idea of her age and beauty.



By PREM KUMAR GUPTA

( English lecturer at PGG I/C Nauranga, Ghatampur, Kanpur Nagar )
AIC INSTITUTE KANPUR


👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽

प्रिय बच्चों ऊपर दिए हुए Questions के Answers को अच्छी तरह से पढें समझें तत्पश्चात अपनी होमवर्क की कापी और फेयर  कापी मे अच्छी सुन्दर writing में लिखिए।


Ok dear students !

Do your work properly.


                       (1)
[18/05, 19:45] Eng Prem Gupta: ONLINE CLASS

From P.G.G. I/C Nauranga Ghatampur Kanpur
AIC INSTITUTE KANPUR



By PREM KUMAR GUPTA



            SHORT STORIES

                    PEN PAL

Short Answer type questions


गतांक से आगे----------------२


Q.8-- Why did Alice not send a picture immediately ?
एलिस ने तुरन्त एक फोटो क्यों नही भेजी ?

ANSWER --- Alice did not send her picture immediately because she did not want to make him disappointed by disclosing the fact that she was an old lady.


Q.9-- What changes took place in the life of the author as years rolled by ?
वर्ष गुजरने के साथ लेखक के जीवन में क्या परिवर्तन हुए ?

ANSWER-- As years passed , the author became a man of the world, grew older , got a job , and he had a wife and children. His correspondence with Alice H. became less exciting and more irregular.


Q. 10--- Who sent a large packet to the author from  America ? What did it contain ?
अमेरिका से लेखक को एक बडा पैकेट किसने भेजा ? उसमे क्या भरा था ?

ANSWER -- A close friend of Alice H. sent a large packet to the author from America. It contained a few magazines , a photograph of Alice and a letter informing about her death and age .

Q.11--- What did the author come to know about Alice from the contents of the  packet ?

पैकेट के सामान से लेखक को एलिस के बारे में क्या पता चला ?

ANSWER --- The author came to know about Alice from the contents of the packet that she was an old lady of 78 years. She had died in a car accident. She was a lonely lady and her nature was to help others.


Q.12--- Which of the following will best describe the reaction of the author on seeing the photograph of Alice and reading her friend's note ?

The author was : disappointed , delighted , moved with love and pity , startled .


एलिस की फोटो देखकर और उसकी सहेली का पत्र पढकर लेखक की जो प्रतिक्रिया हुई  उसे निम्नलिखित बातों में से कौन सी बात सबसे अच्छी तरह वर्णन करती है ?

ANSWER --- On seeing the photograph of Alice H and on reading her friend's note , the author was moved with love and pity.



By PREM KUMAR GUPTA

( English lecturer at PGG I/C Nauranga, Ghatampur, Kanpur Nagar )
AIC INSTITUTE KANPUR




Ok dear students. !

👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽ऊपर दिए हुए Questions के Answers को अच्छी तरह से पढें समझें तत्पश्चात अपनी फेयर कापी और होमवर्क की कापी मे अच्छी सुन्दर writing में लिखिए। तथा याद कीजिए , अच्छी तरह से तैयारी करें।


Dear students ! do your work properly.

Keep writing and learning.

No comments:

Post a Comment