Tuesday, 7 January 2025

LIGHT SHADOW AND REFLECTION CBSE CLASS 6

 

DR OMAR CLASSES BARRA – 3, KANPUR NAGAR

Light as a form of energy

  • Light is the energy that enables us to see.
  • Light is emitted from a source such as the Sun.

To know more about Light Energy, visit the link below;

Is Light a Traveler?

Rectilinear Propagation of Light

Light takes the quickest path between any two points. Therefore, light travels in a straight line. This is known as a rectilinear propagation of light.



Transparent, Opaque and Translucent Objects

Luminous and Non-luminous Objects

  • Objects that emit light and heat are known as luminous objects. For example, Sun and other stars
  • Objects that do not produce their own light but reflect the light emitted by luminous objects are known as non-luminous objects. For example, the Earth and the trees

Transparent, Opaque and Translucent Objects

Objects can be classified based on their interaction with light.

  • Transparent objects allow light to pass through them without getting scattered. For example, glass
  • Translucent objects allow light to pass through them partially. For example, Butter paper
  • Opaque objects do not allow any light to pass through them. For example, a table, a book, etc

What are Shadows?

Shadow Formation

  • A shadow is formed when an opaque object comes in the path of light.
  • A shadow needs a screen where it is formed, for example, the ground, walls of a room or even the surfaces of buildings.
  • Shadows give us an idea about the shapes of different objects. Also, it can even mislead us about the shape of different objects. E.g. the shadow of a cone appears to be a triangle on the screen.



The Pinhole Camera

Formation of Image by Pinhole Camera

  • A pinhole camera is a simple camera that consists of a light-proof box, a thin film for a screen and a small aperture or hole to allow the passage of light rays.
  • The light from outside enters through the small hole and forms an image on the screen that is inverted.



Mirrors and Reflection

Mirrors

A mirror is a surface usually consisting of glass that reflects light incident on it to form clear erect images.

Reflection

When light is incident on a surface, it gets reflected or bounces back. Any surface that is really well-polished or shiny acts like a mirror. The phenomenon of light bouncing off surfaces is called reflection.

Characteristics of Images

  • Images have colour, unlike shadows. They are formed due to the converging rays of light that come after reflecting from objects.
  • A real image is formed by the actual convergence of light rays. Real images always form on a screen.
  • A virtual image is the apparent convergence of diverging light rays. Virtual images cannot be obtained on a screen.

Plane Mirrors and Images Formed by Them

A plane mirror changes the direction of light that falls on it.



This enables us to see images. Take the example of a comb placed in front of a mirror over a dark-coloured paper. Let a beam of light pass through the comb on the mirror using a torch. Then an image is observed similar to the one given :



We observe that the light gets reflected from this mirror, and it travels in straight lines.

Q1What is the definition of light?

The energy derived from the sun, a lamp, etc., that allows you to see things is called light.

Q2 What is a range of visibility?

The horizontal distance (in kilometres or miles) at which a large dark object can just be seen against the horizon sky in daylight.

Q3 What are the uses of spherical mirrors?

1. Used as a rear mirror 2. Security mirrors 3. Surveillance mirror

 

Thursday, 8 February 2024

 

Matter in Our Surroundings Class 9 Notes Science Chapter 1


Matter in Our Surroundings Class 9 Notes – Here We have provided summary and revision notes for Class 9 Science Chapter 1. This CBSE notes contains CBSE Key Notes, CBSE Revision Notes, Short Key Notes, images, diagrams of the complete Chapter 1 titled Matter in Our Surroundings of Science taught in class 9. If you are a student of class 9 who is using NCERT Textbook to study Science, then you must come across Chapter 1 Matter in Our Surroundings. After you have studied lesson, you must be looking for notes to memorize. Here you can get complete Chapter 1 Matter in Our Surroundings class 9 notes in one place. For a better understanding of this chapter, you should also see NCERT Solutions for Class 9 Science Chapter 1 Matter in Our Surroundings.

CBSE Class 9 Science Notes Chapter 1 Matter in Our Surroundings Pdf free download is part of Class 9 Science Notes for Quick Revision. Here we have given NCERT Class 9 Science Notes Chapter 1 Matter in Our Surroundings.

CBSE Class 9 Science Notes Chapter 1 Matter in Our Surroundings

Facts that Matter

Introduction

  • Everything in this universe is made of materials which scientist has names ‘matter’.
  • The matter is made up of very small tiny particles. It is not continuous but is particulate.
  • The matter is anything that occupies space and has mass.
  • Particles of matter have space between them and are continuously moving.
  • Particles of matter attract each other.

States of Matter: It has 3 states.

Matter can change its state from solid to liquid and from liquid to gas and vice-versa.

Effect of temperature: On increasing the heat, the particles gain energy and start vibrating with greater energy. Due to increased kinetic energy the particles overcome the force of attraction and a new state is obtained.

Melting point: The temperature at which a solid melts to become a liquid at the atmospheric pressure is called its melting point.

Boiling point: The temperature at which a liquid starts boiling at the atmospheric pressure is known as its boiling point. Boiling is a bulk phenomenon.

Latent heat of fusion: The amount of heat energy required to change 1 kg of a solid into liquid at its melting point is called the latent heat of fusion of the solid.

Latent heat of vaporization: The amount of heat energy required to change 1 kg of a liquid to vapour at atmospheric pressure, at its boiling point is called the latent heat of vaporization of the liquid.

Effect of change of pressure on the matter: On applying pressure, the particles of matter can be brought close together and the state of matter can be changed. For example, CO2 gas can be solidified by applying pressure and lowering temperature.

Evaporation: The phenomenon of changing of a liquid into its vapour state at any temperature below its boiling point is called evaporation. Evaporation is a surface phenomenon.

Factors affecting evaporation.

  • An increase in surface area increases evaporation.
  • An increase in temperature increases the rate of evaporation.
  • A decrease in humidity increases the rate of evaporation.
  • An increase in wind speed increases the rate of evaporation.
  • Evaporation causes a cooling effect.

Some measurable quantities and their units
Matter in Our Surroundings Class 9 Notes Science Chapter 1 img-3


Friday, 4 August 2023

CHEMISTRY METTLERGY

 

DR OMAR CLASSES

(L.I.G.-120, BARRA-3, KANPUR, MOB.- 9450149685)

Maths & Chemistry By Dr.V.K.Omar

खनिज और अयस्क को परिभाषित कीजिए |

 

 खनिज प्रकृति में पृथ्वी के अंदर धातुएँ  तथा उनके यौगिक जिस रूप में पाए जाते हैं उनको खनिज कहते हैं जैसे कि कॉपर पायराइट एक खनिज है जिसमें मुख्य रुप से कॉपर और आयरन  धातु उपस्थित होती हैं |

 

   अयस्क  जिस खनिज से किसी धातु को प्रचुर मात्रा में कम व्यय पर  आसानी से प्राप्त किया जा सके उसको उस विशिष्ट धातु का अयस्क  कहते हैं |

कॉपर का मुख्य अयस्क कॉपर पायराइट एलमुनियम का मुख्य अयस्क बॉक्साइट है लैड को  गैलेना से प्राप्त करते हैं

 

 खनिज एवं अयस्क में अंतरसभी अयस्क  खनिज होते हैं किंतु सभी खनिज अयस्क नहीं होते हैं I वही खनिज अयस्क कहलाते हैं जिनसे आर्थिक दृस्टि से धातु का धातुकर्म फायदे मंद हो I

 

आधात्रि अथवा मैट्रिक्स किसे कहते हैं  ?

अयस्क में प्रायः  पत्थर के टुकड़े, मिट्टी के कण, कंकड़, बालू, चूने का  पत्थर तथा अन्य पदार्थ अपद्रव्य के रूप में उपस्थित होते हैं इन अपद्रव्यों को जो अशुद्धियों के रूप में अयस्क में उपस्थित होती हैं आधात्रि  अथवा मैट्रिक्स कहते हैं I

 

किन्हीं दो सल्फाइड बॉक्साइट अयस्कओं के नाम लिखिए |

 सल्फाइड अयस्क कॉपर पायराइट(CuFeS2)   सिल्वर ग्लांस या अर्जेंटटाइट(AgS)

 ऑक्साइड   Cuprite(Cu2O)    बॉक्साइट(Al2O3.2H2O)

 

 

 

 

 

DR OMAR CLASSES

(L.I.G.-120, BARRA-3, KANPUR, MOB.- 9450149685)

Maths & Chemistry By Dr.V.K.Omar

अयस्क का सांद्रण करना क्यों आवश्यक है ?सांद्रण में प्रयुक्त होने वाली विधियों के नाम बताइए |

अयस्क में प्रायः  रेत, मिट्टी, पत्थर आदि की अशुद्धियां होती हैं जिन्हें अधात्रि या मैट्रिक्स कहते हैं अयस्क से  इन   अशुद्धियों को पृथक करना अयस्क का सांद्रण कहलाता है

 इसके के सांद्रण की मुख्य विधियां निम्नलिखित हैं :

 1- गुरुत्व पृथक्करण विधि

 2- फेन उत्प्लावन विधि

 3- विद्युत चुंबकीय पृथक्करण विधि

 

फेन उत्प्लावन विधि

फेन उत्प्लावन विधि से सामान्यतः सल्फाइड़ अयस्क का सांद्रण किया जाता है यह विधि अयस्क  तथा गैंग की किसी द्रव से भीगने की प्रकृति पर निर्भर करती है तेल और जल के मिश्रण में सल्फाइड अयस्क को डालने पर सल्फाइड अयस्क  के मुख्य रूप से तेल द्वारा और अयस्क   में उपस्थित गैंग  जल द्वारा  भीगता  है 

           इस विधि   में अयस्क को कूटकर पीसकर छानकर एक टैंक में चीड़ का तेल या यूकेलिप्टिस  तेल, पोटैशियम एथिल ज़ैंथेट पानी के साथ मिश्रित कर  वायु की प्रबल धारा प्रवाहित करते हैंसल्फाइड अयस्क के  कण तेल से भीग कर द्रव की सतह पर फैन या झाग के रूप में एकत्रित हो जाते हैं और पृथक कर लिए जाते हैं गैंग जल से भीग कर टैंक के पेंदे में बैठ जाता है इस प्रक्रम में तेल द्रव का पृष्ठ तनाव कम कर के स्थाई झाग बनाता है जिससे अयस्क के     कण अधिषोसित हो जाते हैं |

 

 

 

 

 

 

 

 

DR OMAR CLASSES

(L.I.G.-120, BARRA-3, KANPUR, MOB.- 9450149685)

Maths & Chemistry By Dr.V.K.Omar



 

 निस्तापन एवं भर्जन से क्या समझते हैं ?

 निस्तापन सांद्रित अयस्क  को उसके गलनांक के नीचे वायु की उपस्थिति या कम मात्रा में (बिना पिघलायेगर्म करके उसमें से नमी हाइड्रेशन जल तथा अन्य वाष्पशील पदार्थों को बाहर निकालने की क्रिया को निस्तापन कहते हैं 

धातु कार्बोनेटों तथा हाइड्रोक्साइडओं को गर्म करके कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल निष्कासित कर के धातु ऑक्साइडओं को प्राप्त करना भी निस्तापन कहलाता है निस्तापन प्रक्रम के फल स्वरुप अयस्क शुष्क तथा छिद्रयुक्त हो जाता है 

जैसे बॉक्साइट अयस्क का निस्तापन करने पर उसमें उपस्थित हाइड्रेशन जल वाष्पित होकर बाहर निकल जाता है

Al2O3.2H2O  → Al2O3 + 2H2O

 

 भर्जन  सांद्रित अयस्क  को अकेले या किसी अन्य पदार्थ के साथ मिलाकर उसके गलनांक से नीचे के ताप पर (बिना पिघलाए) वायु की नियंत्रित मात्रा में गर्म करने की क्रिया को भर्जन कहते हैं   I

 

DR OMAR CLASSES

(L.I.G.-120, BARRA-3, KANPUR, MOB.- 9450149685)

Maths & Chemistry By Dr.V.K.Omar

  भर्जन   क्रिया के द्वारा अयस्क  के आंशिक या पूर्ण रूप से आक्सीकृत हो जाता है तथा अयस्क में उपस्थित सल्फर और एंटीमनी अशुद्धियां  आक्सीकृत होकर वाष्पशील आक्साइडो के रूप में प्रथक हो जाती हैं

 जैसे  आयरन अयस्क का भर्जन निम्न प्रकार होता है :

4FeO + O2 → 2Fe2O3

 

 भर्जन  की क्रिया परावर्तनी भट्टी में कराई जाती है

 

निस्तापन एवं भर्जन में अंतर स्पष्ट कीजिए |

निस्तापन में अयस्क को निम्न ताप पर वायु  की अनुपस्थिति या कम मात्रा में गर्म किया जाता है जबकि 

भर्जन मैं    अयस्क को उच्च ताप पर बिना पिघलाए वायु की  नियंत्रित  मात्रा मैं  गर्म किया जाता है

 

     गालक क्या है समझाइए  | 

गालक उस पदार्थ को कहते हैं जो अयस्क में उपस्थित अगलनीय अशुद्धियों के साथ उच्च ताप पर क्रिया करके इनको आसानी से गला करके पृथक होने वाले पदार्थों के रूप में दूर कर देते हैं अशुद्धियों से गालक  की क्रिया  के फल स्वरुप बने गलनीय पदार्थ को धातुमल कहते हैं 

धातु की अपेक्षा धातुमल हल्का होने के कारण पिघली  हुई धातु की सतह के ऊपर तैरने लगता है इस धातु मल को आसानी पूर्वक चमचों की सहायता से अलग कर लिया जाता है  l

 

 

 

 

 

 

 

 

 

DR OMAR CLASSES

(L.I.G.-120, BARRA-3, KANPUR, MOB.- 9450149685)

Maths & Chemistry By Dr.V.K.Omar

 

गालक के प्रकार

 

 गालक दो प्रकार के होते हैं

 

क्षारीय गालक : वे गालक जो  अम्लीय  अशुद्धियों से क्रिया करके धातुमल  बनाते हैं क्षारीय  गालक कहलाते हैं जैसे मैग्नीशियम कार्बोनेट, कैलशियम कार्बोनेट  आदि मुख्य  क्षारीय गालक    हैं

अम्लीय गालक वह  गालक जो क्षारीय अशुद्धियों से क्रिया करके धातु मल बनाते हैं अम्लीय गालक कहलाते हैं सिलिका तथा बोरेक्स से मुख्य अम्लीय गालक हैं

 

प्रगलन किसे कहते हैं उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए |

 

निस्तापन तथा भर्जन क्रिया द्वारा प्राप्त अयस्क  को कोक तथा उचित गालक को साथ मिलाकर उच्च ताप पर गर्म करने पिघलाने की क्रिया को प्रगलन कहते हैं इस क्रिया में  अयस्क  का  गलित धातु मैं अपचयन हो जाता है अथवा धातु युक्त  पदार्थ पिघल जाता है तथा गालक में उपस्थित अधात्री से क्रिया करके गलित धातु मल बना लेता है  गलित धातुमल    गलित  धातु     के ऊपर एक अलग  परत   के रूप में एकत्रित हो जाता है 
कॉपर पायराइट के निष्कर्षण में    भर्जित अयस्क मैं quartz  और कोक  मिलाकर मिश्रण को वात्या भट्टी  में प्रगलित कराते हैं |

 

धातुओं के शोधन की मुख्य विधियां कौन-कौन सी है  ?

 

धातुओं का शोधन करने के लिए अनेक विधियां प्रयुक्त की जाती हैं जो धातु की प्रकृति तथा उसमें उपस्थित अशुद्धियों पर निर्भर करती है
 इनका विवरण निम्न प्रकार है

 

 

DR OMAR CLASSES

(L.I.G.-120, BARRA-3, KANPUR, MOB.- 9450149685)

Maths & Chemistry By Dr.V.K.Omar

विद्युत अपघटन  विधि यह विधि धातुओं के शोधन की मुख्य विधि है  इस विधि में अशुद्धि धातु को एनोड तथा शुद्ध धातु को cathod  बनाते हैं और धातु के लवण का विलयन विद्युत अपघट्य का कार्य करता है विद्युत अपघटन  करने  पर anode घुलने लगता है और अशुद्धियां विलयन में चली जाती हैं अथवा एनोड मड   के रूप में एनोड के नीचे एकत्रित हो जाती हैं जबकि शुद्ध धातु  cathode  पर जमा हो जाता है इस विधि का उपयोग चांदी, सोना आदि के शोधन में किया जाता है

 

द्रवण विधि इस विधि में कम गलनांक की धातुओं जैसे tin को पिघलाकर ढालू तल पर बहने दिया जाता है जिससे अशुद्धियां पीछे रह जाती हैं और धातु    बहकर अलग हो जाती है

 

आसवन  विधि वाष्पशील धातुओं जैसे मरकरी ज़िंक को आसवन  द्वारा शोधित  किया जाता है

 

खर्पण विधि : इसमें अशुद्ध   धातु      को वायु की उपस्थिति में गर्म किया जाता है जिससे धातु में उपस्थित अशुद्धियां आक्सीकृत होकर        वाष्प के      रूप में पृथक हो जाती हैं और शुद्ध धातु बची रहती है खर्पण विधि सिल्वर में उपस्थित लेड को पृथक करने के लिए प्रयुक्त की जाती है |

परावर्तनी भट्टी

परावर्तनी भट्टी अग्निरोधक ईंटों    की दीवारों की बनी होती है इसमें मुख्य रूप से 3 भाग होते हैं:

अग्नि स्थान :यह वह स्थान है जहां  ईधन  जलाकर ऊष्मा  प्रदान की जाती है 

चूल्हा  या भट्टी का  यह भट्टी का वह स्थान है जहां पर  घान या महीन पिसा  हुआ अयस्क  रखा जाता है

DR OMAR CLASSES

(L.I.G.-120, BARRA-3, KANPUR, MOB.- 9450149685)

Maths & Chemistry By Dr.V.K.Omar



चिमनी इस भाग से बनी हुई व्यर्थ  गैसे बाहर निकल जाती हैं 

कार्य विधि : - गर्म किए जाने वाले अयस्क के    बारीक          महीन चूर्ण को भट्टी के तल यानी चूल्हा पर रखकर भट्टी को जला देते हैं गर्म कैसे उत्पन्न होती हैं और चूल्हे पर रखे हुए घान  को गर्म कर देती हैं घान को  तब तक गर्म करते हैं जिस पर उसकी mi निकल जाए अथवा वायु की उपस्थिति में धान का  आक्सीकरण हो जाए परंतु पिघलने ना पाए इस भट्टी में आग  की लपटें छत  से टकराकर चूल्हे पर रखे धान पड़ जाती हैं और उसे गर्म कर देती हैं इसी कारण इसे परावर्तनी भट्टी कहते हैं इस भट्टी का प्रयोग तांबा , लेड धातुओं के धातु कर्म में किया जाता है

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiYJ2T2BEDyvQbNRjzoD8XkLINLagK_yqh7tG9nG42oNvJ2-GaBk7t3ZpO6ExeytLdan-i83L8PqZYPJSB2USx4wVKlhC6QhyphenhyphenuLnM_FZKTo-1t-hKejP-g-d78GWW3sD4V2tMMh7mhC_ZGo/s320/CamScanner+05-23-2020+23.54.32_2.jpg


परार्तनी भट्टी की विशेषताएं 
इस भट्टी मैं ईंधन और घान का सीधा संपर्क नहीं होता है इसका ऑक्सीकरण और अपचयन दोनों प्रकार की क्रियाओं में प्रयोग किया जाता है इस भट्टी का उपयोग निस्तापन भर्जन प्रगलन तीनों के लिए किया जा सकता है

 

DR OMAR CLASSES

(L.I.G.-120, BARRA-3, KANPUR, MOB.- 9450149685)

Maths & Chemistry By Dr.V.K.Omar


 वात्या भट्टी 

वात्या भट्टी   यह भट्टी चिमनी के आकार की होती है लगभग 25 से 26 मीटर ऊंचाई तथा छह से आठ मीटर ब्यास वाली होती है इस भट्टी का बाहरी भाग इस्पात का  होता है
 
बना होता है तथा अंदर की दीवारों में अग्नि रोधक ईटों का स्तर लगा होता है 

इस भट्टी के मुख्य तीन भाग हैं



 हापर  वात्या भट्टी के सबसे ऊपर वाले भाग को हापर कहते हैं इसमें घान  को अंदर फेंकने के लिए कीप तथा कोन  की व्यवस्था होती है कि कौन व्यवस्था के नीचे एक तरफ बेकार गैसों के निकलने के लिए द्वार बना होता है

बॉडी तथा बाश  यह भाग दो कोणों से निर्मित होता है ऊपर वाले लंबे कौन को बाड़ी   तथा नीचे वाले                  छोटे            कौन को वाश  कहते हैं बॉडी के ऊपरी भाग में गर्म गैसों के निकलने के लिए एक द्वार होता है जबकि के     निचले भाग में वाश मैं त्वीयर लगे होते हैं जिनके द्वारा गर्म हवा भट्टी के अंदर भेजी जाती है 
चूल्हा 
वात्या भट्टी के सबसे नीचे वाले भाग में चूल्हा  लगा होता है जिसमें  पिघली धातु द्रव के  रूप में  रहती है गलित धातु  के ऊपर      धातुमल           तैरता रहता है भारी धातु को निकालने के लिए नीचे एक छेद होता है और इससे ठीक ऊपर वाले भाग में हल्के धातुमल  को      निकालने के लिए भी एक   द्वार       होता है

 कार्य विधि    इस भट्टी में सांद्रित  अयस्क का    अचयन किया जाता   इसके लिए   सांद्रित आयस्क    मैं कोक  तथा उचित मात्रा में   गालक   मिलाकर मिश्रण को हापर  के द्वारा भट्टी में डाला जाता है यह मिश्रण भट्टी में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर भिन्न-भिन्न बढ़ते तापों  के संपर्क में आता जाता है और भट्टी में कई प्रकार की क्रियाए  होती रहती हैं इस में  मुख्य है अयस्क   मे उपस्थित आधात्री का गालक  से  क्रिया करके धातुमल  बना लेना तथा धातु अयस्क का कोक द्वारा अपचयित  होकर धातु को मुक्त करना
अयस्क  से मुक्त हुई धातु पिघल कर चूल्हे  में एकत्रित हो जाती है 
वात्या भट्टी का उपयोग Fe, Cu, Pb  धातु के निष्कर्षण में करते हैं

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgsIwQ0SF-N3kwF9U-9IETA-z3cauvnvQa7PJVmBpxi2kO8ajYe8rlEJPG6zoFVJ_uqKInVJudPEWIvdXkyqRDNHAX6hUF2v2KhZQK_z3DvNzcD9F-0YOaAf9qC-6FwoXc8qvCXJ30kOHue/s320/CamScanner+05-23-2020+23.54.32_3.jpg



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

DR OMAR CLASSES

(L.I.G.-120, BARRA-3, KANPUR, MOB.- 9450149685)

Maths & Chemistry By Dr.V.K.Omar




 मफल भट्टी



https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhp0vqcSQkzXsNXb1NSgukOa88iPFWyL0zqBG31aFm9Eiqth9ZzBVRiiBTpz9XekM3iBXAl41QxZahOwJYknk5-wPbKcJTnqr1xyWK6P_WQwls72AhBy1eh686Y4PWVpIFIPfBWjJSWSj7-/s320/CamScanner+05-23-2020+23.54.32_4.jpg

मफल भट्टी सोना चांदी तथा जिंक धातु के निष्कर्षण में प्रयोग की जाती है इन धातुओं को गर्म करने पर           इनको     इंधन तथा उसके दहन से उत्पन्न गैसों के संपर्क में लाना ठीक नहीं होता है इस अवस्था में मफल भट्टी का प्रयोग किया जाता है |
इस भट्टी में दोनों तरफ से रेटोर्ट  बने होते हैं काफी ऊंचा ताप सकते हैं इन रिटार्ड को  मफल कहते हैं यह जलते हुए गर्म इंधन या उससे निकली हुई गर्म गैसों से घिरे होते हैं मफल को इंधन से उत्पन्न गर्म  गैसों  द्वारा चारों तरफ से बंद अवस्था में गर्म करते हैं धातु पिघल जाती है जिसे भट्टी में बने निकास के द्वारा बाहर निकाल लिया जाता है